वास्तु टिप्स: घर के दरवाजे पर ये 6 चीज़ें रखने से होता है बड़ा लाभ   

Source: Freepik

Nov 08, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

गणेश जी

आप घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी लगाएं। गणेश जी को बाहर की बजाए अन्दर की ओर लगाएं. बाहर की तरह लगाने से घर में धन का अभाव होगा और दरिद्रता भी बढ़ जाएगी।

Source: Freepik

स्वास्तिक

घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ लाल स्वास्तिक बनाएं। बता दें कि स्वास्तिक लगाने से घर के वास्तु और दिशा दोष दूर होते हैं।

Source: Freepik

लक्ष्मी जी के पैर

घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी जी के पैर जरूर से लगाएं। वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक मां लक्ष्मी के पैर घर के मुख्य दरवाजे पर बनाने से धन-दौलत और समृद्धि घर पर आती है।

Source: pink_olive_creations/insta

शुभ-लाभ

नकारात्मक और बुरी ऊर्जा से बचाने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ शुभ-लाभ लिखना बहुत अच्छा माना जाता है, इसलिए इसे जरूर से लगाएं।

Source: Freepik

मंगल कलश

मुख्य द्वार पर जल से भरा कलश रखने से घर में सम्पन्नता आती है और किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है।

Source: Pexel

वन्दनवार

घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का वन्दनवार लगाएं। आम के पत्तों में सुख को आकर्षित करने की क्षमता होती है और इसके पत्तों की विशेष सुगंध से मन की चिंता भी दूर होती है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Vastu Tips: डाइनिंग टेबल से जुड़े 6 वास्तु नियम