Apr 20, 2023Priya Sinha
Source: Freepik
Source: Freepik
हिंदू धर्म में दैनिक जीवन के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं, जैसे कि रोटी बनाते हुए पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को खिलाने का नियम है।
Source: Freepik
वहीं एक नियम रोटी से जुड़ा ये भी है कि रोटी गिन कर नहीं बनानी चाहिए।
Source: Freepik
चलिए जानते हैं आखिर रोटियां गिनकर क्यों नहीं बनानी चाहिए –
Source: Freepik
दरअसल, गेहूं का संबंध सूर्य से माना जाता है और रोटी गिनकर बनाने से सूर्यदेव का अपमान होता है और साथ ही कुंडली में सूर्य भी कमजोर हो सकता है।
Source: Freepik
बासी आटे का संबंध राहु से माना गया है इसलिए बासी आटे की रोटियां का सेवन करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में राहु का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
Source: Freepik
मान्यता ये भी है कि थाली में कभी भी 3 रोटी नहीं परोसना चाहिए क्योंकि किसी व्यक्ति के मृत्यु के बाद त्रियोदशी संस्कार से पहले निकाली जाने वाली 3 रोटियां रखी जाती हैं, जो मृतक को समर्पित होती हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें