Feb 06, 2024

रसोई में गलती से भी खत्म न होने दें ये चीजें, चली जाती है बरकत

Archana Keshri

हम सभी के घरों में रसोई सबसे महत्वपूर्ण स्थान मानी जाती है। यह वह स्थान है जहां से हम सभी का भाग्‍य तय होता है और घर में सुख समृद्धि वास होता है। यहां कई ऐसे सामान होते हैं, जिन्हें घर की बरकत का और मां अन्नापूर्णा का स्वरूप भी माना जाता है।

Source: pexels

कहते हैं कि रसोईघर में कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्‍हें कभी खत्‍म नहीं होने देना चाहिए। माना जाता है कि इन वस्‍तुओं के खत्‍म होने से नकारात्‍मकता बढ़ती है, घर की बरकत चली जाती है और कंगाली पांव पसारना शुरू कर देती है। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में।

Source: pexels

आटा

कई लोग उनके घर का पूरा आटा खत्म होने के बाद ही दूसरा आटा भरते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करना सही नहीं माना गया है। डिब्‍बे में आटा पूरी तरह से खत्‍म हो, इससे पहले ही उसमें नया आटा भर दें। आटे के डिब्बे को कभी भी झाढ़ना नहीं चाहिए। इससे धन की हानि होती है और साथ-साथ व्यक्ति के सम्मान में भी कमी आती है।

Source: pexels

सरसों का तेल

अक्सर देखा गया है कि लोग रसोई में तेल पूरा खत्म होने के बाद ही नया तेल लेकर आते हैं। लेकिन भूलकर भी ऐसा न करें। घर में सरसों का तेल खत्म होने से पहले ही खरीद लें। सरसों के तेल का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है। सरसों का तेल खत्‍म होना मतलब आपको शनि के कोपभाजन का शिकार बना सकता है।

Source: pexels

चावल

चावल का इस्तेमाल रसोई के अलावा पूजा-पाठ में भी किया जाता है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में चावल पूरी तरह खत्म हो जाने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है। इससे घर में धन संबंधी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। इसलिए घर में चावल पूरी तरह खत्म न होने दें।

Source: pexels

नमक

ज्योतिष शास्त्र में नमक को राहु का प्रतीम माना गया है। ऐसा माना जाता है कि रसोई में नमक खत्म हो जाने से राहु की बुरी नजर घर पर पड़ती है। इससे काम बिगड़ने लगते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

Source: pexels

हल्‍दी

हल्दी का इस्तेमाल रसोई के अलावा पूजा-पाछ और शुभ कार्यों में भी किया जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में हल्दी खत्म होना बेहद अशुभ माना जाता है। इससे गुरु ग्रह का दोष लगता है, जिसकी वजह से घर में धन की कमी होने लगती है और करियर में भी पिछड़ने लग जाते हैं।

Source: pexels

Rose Day पर पार्टनर को कराना है स्पेशल फील तो भेजें ये शायरी