Feb 10, 2024
कई बार जल्दबाजी में ऐसा होता है कि घर के निचले हिस्सों की तो सफाई हो जाती है, लेकिन छत या ऊपरी हिस्सों की ठीक से सफाई नहीं हो पाती, जिसके कारण मकड़ी वहीं अपना घर बना लेती है।
Source: pexels
लेकिन सिर्फ साफ-सफाई की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वास्तुशास्त्र के अनुसार भी घर में मकड़ी के जाले बेहद अशुभ माने जाते हैं। जिस घर में मकड़ी के जाले होते हैं वहां नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है।
Source: pexels
मकड़ी के जाले से उत्पन्न नकारात्मकता घर में कलह का कारण बनती है और सुख-समृद्धि को नष्ट कर देती है। इससे पारिवारिक जीवन में भी तनाव उत्पन्न होता है। घर में अशांति के कारण व्यक्ति चाहकर भी अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाता है।
Source: pexels
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस घर में मकड़ी के जाले होते हैं उस घर में रहने वाले लोगों का दिमाग ठीक से काम नहीं करता है। घर में मकड़ी के जाले होने से सोचने और निर्णय लेने की क्षमता पर भी गहरा असर पड़ता है।
Source: pexels
माता लक्ष्मी भी उसी घर पर अपनी कृपा बरसाती हैं जहां साफ-सफाई होती है और अगर घर में मकड़ी के जाले हों तो घर में दरिद्रता बढ़ती है और धन का आगमन रुक जाता है।
Source: pexels
वहीं, विज्ञान के अनुसार घर में मकड़ी का जाला होने से घर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
Source: pexels
मकड़ी के शरीर में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और यह अपने जाल के जरिए घर के सभी हिस्सों तक पहुंच जाते हैं। ये बैक्टीरिया घर से आपके शरीर में पहुंचते हैं, जो आपको बीमार कर सकते हैं।
Source: pexels
सफेद सिरके और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे मकड़ी के जाले पर और उसके आसपास छिड़कें। इसके अलावा आप पुदीने के तेल को भी घर के कोनों में छिड़क सकते हैं। मकड़ियां इसकी गंध से भी दूर भागती हैं। ऐसा करने से आपको मकड़ी के जाले की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
Source: pexels
एक्सपायर्ड दवा खाने पर क्या होता है, अगर गलती से खा ली तो क्या करें?