Jan 21, 2024

किचन में इन दो बर्तनों को कभी न रखें उलटा, आती है गरीबी

Archana Keshri

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में सुख-समृद्धि के लिए कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें से एक है किचन यानी रसोई।

Source: pexels

रसोई घर में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है और कहते हैं कि रसोई में की गई छोटी सी गलती से मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती है।

Source: pexels

वास्तु के अनुसार रसोई घर के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन न करने से कई समस्याएं हो सकती हैं। इनमें से एक है रसोई में रखे बर्तनों को सही तरीके से रखना।

Source: pexels

वास्तु के अनुसार, किचन में दो ऐसे बर्तन हैं जिन्हें कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में गरीबी आ सकती है और घर की सुख-शांति भी भंग हो जाती है।

Source: freepik

इनमें से एक है तवा। तवा को उल्टा रखने से घर में आर्थिक तंगी आ सकती है।

Source: pexels

तवा को उल्टा रखने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन नहीं होता है। इसके अलावा, तवा को उल्टा रखने से घर में कलह और अशांति भी बढ़ सकती है।

Source: pexels

दूसरा बर्तन जो किचन में कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए, वह है कढ़ाही। कढ़ाही को उल्टा रखने से घर में अन्न की कमी हो सकती है।

Source: freepik

इससे घर में लोगों को भूख और गरीबी का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और मुश्किलें बढ़ती हैं।

Source: freepik

इसके अलावा तवे और कढ़ाही को गैस के ऊपर रखकर नहीं छोड़ना चाहिए। जब भी इनका काम खत्म हो जाए तो इन्हें उतारकर रख दें।

Source: freepik

इसके साथ ही इस्तेमाल के बाद इन्हें ज्यादा देर तक गंदा न रखें, क्योंकि इससे घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। साथ ही कभी भी गर्म तवे या कढ़ाही पर पानी न डालें। ऐसा करने से दुर्भाग्य आता है।

Source: instagram

मेथी दाना के हैं लाख फायदे पर ऐसे लोग भूलकर न करें इसका सेवन