Jan 29, 2024
घर का पूजा घर, किचन के अलावा बाथरूम बहुत महत्वपूर्ण भाग होता है। ये सभी ऐसी जगहें भी हैं जहां थोड़ी सी लापरवाही भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर सकती है।
Source: pexels
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर चीजों के साथ-साथ जगहों का भी वास्तु और नियम होते हैं, जिनका पालन न करने से घर में वास्तु दोष लग सकता है।
Source: pexels
अगर आपका बाथरूम वास्तु दोष से प्रभावित होगा तो इसका असर घर के लोगों की सेहत के साथ-साथ धन और विकास पर भी पड़ेगा।
Source: pexels
आपकी नौकरी में आने वाली परेशानियों का कारण बाथरूम का वास्तु भी हो सकता है। चलिए जानते बाथरूम के वास्तु दोष के बारे में।
Source: pexels
वास्तु के अनुसार आपका बाथरूम घर के दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए। इसे उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में ही बनवाएं।
Source: pexels
पूजा घर, किचन और आपका बेड बाथरूम की दीवार से सटा हुआ नहीं होना चाहिए। अगर आपका बिस्तर बाथरूम की दीवार से सटा हुआ है तो आपको बुरे सपने आ सकते हैं।
Source: pexels
अपने बाथरूम को हमेशा साफ रखें क्योंकि गंदगी से न सिर्फ पूरे घर में दुर्गंध फैलती है बल्कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का भी प्रवेश होता है और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।
Source: pexels
बाथरूम का दरवाजा उपयोग के बाद हमेशा दरवाजे को बंद रखें। वरना दरवाजे से बाहर आती निगेटिव एनर्जी आपके करियर में बाधा पैदा कर सकती है।
Source: pexels
कब्ज से परेशान हैं और आंतों में गंदगी बढ़ गई है तो इन 4 सब्जियों से करें कोलन क्लीन