वैलेंटाइन वीक: जानें किस रंग के गुलाब का होता है क्या मतलब
Source: Pexel
Source: Pexel
हर गुलाब कुछ कहता है
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में यहां जानें किस रंग के गुलाब का होता है क्या मतलब -
Source: Pexel
लाल गुलाब
प्यार, पैशन और इमोशंस का प्रतीक माना जाता लाल गुलाब।
Source: Pexel
पीला गुलाब
दोस्ती का प्रतीक माना जाता है पीला गुलाब।
Source: Pexel
सफेद गुलाब
सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है और सफेद गुलाब कोई किसी को तब देता है जब सबकुछ भूलकर वे शांति के साथ एक नई शुरुआत करना चाहता हो।
Source: Pexel
पिंक गुलाब
किसी को आप खूबसूरत अंदाज में धन्यवाद कहना चाहते हो तो आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं।
Source: Pexel
ऑरेंज गुलाब
इस गुलाब को प्यार में जोश और उत्साह लाने का प्रतीक माना जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें