गर्मियों में दूध जैसी चमचमाती त्वचा के लिए इस तरह इस्तेमाल करें Milk आइस क्यूब

May 23, 2025, 07:44 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर टैनिंग बढ़ जाती है। धूप, पसीना और धूल-मिट्टी के चलते चेहरे पर झुर्रियों के साथ ही अन्य कई समस्याएं भी होने लगती हैं।

इस मौसम चेहरे से जुड़ी समस्याओं से नीजात पाने के लिए दूध से बने आइस क्यूब का इस्तेमाल काफी असरकारी साबित हो सकता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

आइए जानते हैं किस तरह इस्तेमाल करें मिल्क आइस क्यूब और किन-किन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

1- चेहरे की चमक

दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। गर्मी के मौसम में मिल्क आइस क्यूब चेहरे पर अप्लाइ करने से प्राकृतिक निखार आती है।

Photo Credit : ( Freepik )

2- डार्क सर्कल

गर्मी के मौसम में आंखों के आसपास डार्क सर्कल्स की भी समस्या रहती है। ऐसे में दूध के आइस क्यूब से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

3- त्वचा मुलायम रहती है

बर्फ से त्वचा टाइट होती है साथ ही रूखी त्वचा को नमी मिलती है जिससे चेहरे का रुखापन खत्म होता है। इसके अलावा ये त्वचा को मुलायम बनाने में भी मदद करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

4- मुंहसें से छुटकारा

गर्मी के मौसम में पसीने और धूल-मिट्टी के चलते चेहरे पर मुंहासों की भी समस्या हो जाती है। ऐसे में आइस क्यूब फेस पर अप्लाई कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

कैसे करें इस्तेमाल

आइस क्यूब तैयार करने के लिए आधा कप ठंडा दूध ले लें और इसमें पानी लें। इसके बाद इसे आइस क्यूब ट्रे में डालकर कुछ देर के लिए फ्रीजर में रख दें।

Photo Credit : ( Unsplash )

जब आइस क्यूब्स तैयार हो जाए तो इसे हल्के हाथों से चेहरे पर रगड़ें। करीब आधे घंटे बाद पानी से चेहरे को धो लें। करीब दो-तीन हफ्ते तक इसे इस्तेमाल करने से लाभ मिल सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )