Mar 24, 2024

चेहरे पर टैनिंग बढ़ रही है तो एलोवेरा जेल का करें इन 3 तरीकों से इस्तेमाल, स्किन खिली-खिली दिखेगी

Shahina Noor

स्किन टैन क्यों करती है?

सूरज की किरणों के प्रभाव से स्किन की उपरी परत पर टैन दिखने लगता है, जिसकी वजह से स्किन डार्क नजर आती है।

Source: freepik

स्किन टैन क्यों करती है?

सूरज की किरणों के प्रभाव से स्किन की उपरी परत पर टैन दिखने लगता है, जिसकी वजह से स्किन डार्क नजर आती है।

Source: freepik

स्किन टैनिंग का घरेलू उपचार कैसे करें

स्किन टैनिंग को रिमूव करने के लिए घरलू नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं।

Source: freepik

स्किन टैनिंग रिमूव करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं

टैनिंग रिमूव करने के लिए एलोवेरा जेल एक आदर्श घरेलू टैनिंग कंपोनेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

Source: freepik

एलोवेरा जेल कैसे टेनिंग रिमूव करता है

एलोवेरा जेल सूरज की किरणों से डैमेज हुई स्किन को रिपेयर करता है।

Source: freepik

एलोवेरा जेल कैसे स्किन पर असर करता है

एलोवेरा जेल में पर्याप्त मात्रा में पानी मौजूद होता है, जो स्किन को अंदरुनी रूप से हाइड्रेट करता है और स्किन में मॉइश्चर को लॉक करता है।

Source: freepik

एलोवेरा और लेमन जूस का करें यूज

स्किन टैनिंग को कम करने के लिए एलोवेरा और लेमन जूस का मिश्रण बेहद कमाल करता है। एलोवेरा जेल में कूलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है जबकि नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन टैनिंग को कम करने में असरदार है।

Source: freepik

एलोवेरा और हल्दी पाउडर लगाएं

स्किन टैनिंग को कम करने में एलोवेरा और हल्दी पाउडर का पेस्ट लगाएं। एलोवेरा की कूलिंग प्रॉपर्टी और हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक कंपाउंड स्किन की टैनिंग पर बेहद प्रभावी रूप से काम करता है।

Source: freepik

एलोवेरा जेल और खीरा लगाएं

आप एलोवेरा जेल के साथ खीरे का रस और पके हुए पपीते का पल्प मिलाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। ये पेस्ट टैनिंग को रिमूव करेगा।

Source: freepik

Holi 2024: रंगों से होने वाली एलर्जी से मिल सकता है छुटकारा, अपनाएं ये आसान नुस्खे