Apr 17, 2024

एग्जाम हो या इंटरव्यू, कैसा भी हो रिजेक्शन ऐसे करें हैंडल

Pallavi Kumari

यूपीएससी एग्जाम के रिजल्ट्स (upsc result 2024) ऑउट हो चुके हैं। कई ऐसे लोग हैं जो सफल हुए तो कई असफल।

Source: freepik

ऐसे में असफलता से हारना नहीं है बल्कि, इससे आगे बढ़कर डटकर डील करना चाहिए और इसके लिए जरूरी है ये जानना कि रिजेक्शन को कैसे हैंडल करें।

Source: freepik

तो, सबसे पहले पूरे मन से आप स्वीकार करें कि आप रिजेक्ट हुए हैं।

Source: freepik

दूसरा, ये मान लें कि कमियां आपके तरफ से थीं और अब आप इन्हीं कमियों पर सबसे पहले काम करेंगे।

Source: freepik

अगर आपका मन नहीं है तो चीजों को वहीं छोड़कर जो मन का है उसे करने निकल जाएं।

Source: freepik

असफलता को लेकर मन में कोई बोझ न रखें क्योंकि ये आपको और पीछे खींच सकते हैं।

Source: freepik

महान लोगों को पढ़े या सुनें और समझेंगे कि उनकी सबसे बड़ी असफताओं ने ही उन्हें महान व्यक्तित्व बनने का मौका दिया।

Source: facebook

अंत में ये सोचें कि जो हुआ अच्छा है और जो आगे होगा अच्छा ही होगा। आपका भी दिन आएगा और आपको भी मौके मिलेंगे।

Source: freepik

बॉडी में दिखने वाले ये 8 लक्षण बताते हैं कि आपका लिवर पड़ रहा है ठप