Apr 17, 2024
यूपीएससी एग्जाम के रिजल्ट्स (upsc result 2024) ऑउट हो चुके हैं। कई ऐसे लोग हैं जो सफल हुए तो कई असफल।
Source: freepik
ऐसे में असफलता से हारना नहीं है बल्कि, इससे आगे बढ़कर डटकर डील करना चाहिए और इसके लिए जरूरी है ये जानना कि रिजेक्शन को कैसे हैंडल करें।
Source: freepik
तो, सबसे पहले पूरे मन से आप स्वीकार करें कि आप रिजेक्ट हुए हैं।
Source: freepik
दूसरा, ये मान लें कि कमियां आपके तरफ से थीं और अब आप इन्हीं कमियों पर सबसे पहले काम करेंगे।
Source: freepik
अगर आपका मन नहीं है तो चीजों को वहीं छोड़कर जो मन का है उसे करने निकल जाएं।
Source: freepik
असफलता को लेकर मन में कोई बोझ न रखें क्योंकि ये आपको और पीछे खींच सकते हैं।
Source: freepik
महान लोगों को पढ़े या सुनें और समझेंगे कि उनकी सबसे बड़ी असफताओं ने ही उन्हें महान व्यक्तित्व बनने का मौका दिया।
Source: facebook
अंत में ये सोचें कि जो हुआ अच्छा है और जो आगे होगा अच्छा ही होगा। आपका भी दिन आएगा और आपको भी मौके मिलेंगे।
Source: freepik
बॉडी में दिखने वाले ये 8 लक्षण बताते हैं कि आपका लिवर पड़ रहा है ठप