Aug 19, 2025

भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर रखें अपने नन्हे गोपाल का नाम

SONU GUPTA

अगर आपके घर में भी किसी नन्हे गोपाल का जन्म हुआ है, तो आप अपने बच्चे का नाम भगवान श्रीकृष्ण के नाम पर रख सकते हैं।

वासुदेव

वसुदेव और देवकी के पुत्र।

कन्हैया

यशोदा मैया के लाडले।

गोपाल

गायों की रक्षा करने वाले।

कन्हा

कृष्ण का प्यारा बाल स्वरूप।

माखनचोर

माखन चुराने वाले नटखट कान्हा।

माधव

लक्ष्मीपति, वसंत ऋतु के स्वामी।

मुरारी

असुर मुर का संहार करने वाले।

फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचना है? 20s में जरूर अपनाएं ये 8 एंटी-एजिंग टिप्स