Source: Unsplash
Oct 07, 2022
Priya Sinha
Source: Pexel
हम जाने-अनजाने अपने पर्स में कुछ ऐसी चीज़ें रख लेते हैं जिससे कंगाली और दिर्भाग्य हमारे जीवन में प्रवेश कर जाते हैं। यहां जानें ऐसी 6 चीज़ों के बारे में जिसे गलती से भी अपने पर्स में नहीं रखना चाहिए –
Source: Unsplash
वास्तु शास्त्र की मानें तो पर्स में किसी भी तरह का बिल ना रखें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक संकट आने लगते हैं।
Source: Unsplash
अपने पर्स में भगवान की फटी हुई तस्वीरें भी रखने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में कंगाली आ सकती है।
Source: Pexel
वास्तु शास्त्र में ये भी कहा गया है कि अपने पर्स में कभी भी मृत पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ये अशुभ माना जाता है।
Source: Unsplash
पर्स में किसी भी तरह की चाबी भी ना रखें क्योंकि ये अशुभ माना जाता है और इससे जीवन में आर्थिक संकट भी आता है।
Source: Unsplash
पर्स में गलती से भी फटे नोट ना रखें क्योंकि ये जीवन में दुर्भाग्य और कंगाली लाते हैं।
Source: Unsplash
अपने पर्स में उधार से जुड़ी कोई भी पर्ची या कागज भी ना रखें क्योंकि ऐसा करने से उधार को बोझ बढ़ता है और दुर्भाग्य लाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें