Turkey Earthquake: भूकंप से तुर्की और सीरिया में भारी तबाही, मंजर देख कांप उठी रूह

Feb 06, 2023Suneet Kumar Singh

Photos: AP

तुर्की और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा दी है।

7.8 तीव्रता वाले इस भूकंप ने भारी जान और माल का नुकसान किया।

भूकंप का केंद्र गाजीऐंटेप शहर से 33 किमी की दूरी पर 17.9 किमी की गहराई में था।

भूकंप से अब तक 600 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है।

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि 16 इमारतें जमींदोज हो गईं।

            मलबे में अभी भी लोग दबे हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरने वालों का आंकड़ा 1000 तक पहुंच सकता है।

       राहत बचाव का काम तेजी से चल रहा है।

भूकंप के बाद का मंजर ऐसा था कि देखकर रूह कांप जाए।