तुलसी का पत्ता मिटा सकता है गरीबी, जानें उपाय

May 13, 2025, 10:25 AM
Photo Credit : ( Pexels )

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है।

Photo Credit : ( Freepik )

पवित्र पौधा

पूजा, धार्मिक अनुष्ठान, व्रत और त्योहार में तुलसी के पत्तों का प्रयोग अवश्य किया जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

मां लक्ष्मी का वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

खत्म हो सकता है आर्थिक तंगी

तुलसी का पौधा काफी चमत्कारी भी है। मान्यताओं के अनुसार तुलसी से जुड़े ये कुछ उपाय आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

नहीं टिकता पैसा तो करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है उन्हें अपने पर्स में एक तुलसी का पत्ता रख लेना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

खुल जाते हैं ये रास्ते

मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी तो दूर होती ही है साथ ही अन्य इनकम सोर्स के रास्ते खुल जाते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

कर्ज से मुक्ति

जिनके ऊपर अधिक कर्ज है और वो इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो नियमित सुबह तुलसी के पेड़ का पूजा करें और इसका एक पत्ता अपने पर्स में रख लें।

Photo Credit : ( Pexels )

बार-बार फेल होने पर

कई बार ऐसे होता है कि काफी मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में तुलसी के एक पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर पर्स में रख लेने से ये समस्या खत्म हो सकती है।

Photo Credit : ( Pexels )

डिस्क्लेमर: यहां पर दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। जनसत्ता.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Photo Credit : ( Pexels )