हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है। तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है।
पूजा, धार्मिक अनुष्ठान, व्रत और त्योहार में तुलसी के पत्तों का प्रयोग अवश्य किया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।
तुलसी का पौधा काफी चमत्कारी भी है। मान्यताओं के अनुसार तुलसी से जुड़े ये कुछ उपाय आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के हाथ में पैसा नहीं टिकता है उन्हें अपने पर्स में एक तुलसी का पत्ता रख लेना चाहिए।
मान्यता है कि ऐसा करने से पैसों की तंगी तो दूर होती ही है साथ ही अन्य इनकम सोर्स के रास्ते खुल जाते हैं।
जिनके ऊपर अधिक कर्ज है और वो इससे मुक्ति पाना चाहते हैं तो नियमित सुबह तुलसी के पेड़ का पूजा करें और इसका एक पत्ता अपने पर्स में रख लें।
कई बार ऐसे होता है कि काफी मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है। ऐसे में तुलसी के एक पत्ते को लाल कपड़े में लपेटकर पर्स में रख लेने से ये समस्या खत्म हो सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां पर दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। जनसत्ता.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।