घर की सफाई के लिए ट्राय करें ये 6 आसान हैक्स

Source: Freepik

Sep 14, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

माइक्रो फाइबर

घर की दीवारों को फिर से नया जैसा बनाने के लिए आप माइक्रो फाइबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।

Source: Freepik

रबिंग अल्कोहल

सोफा साफ करना बहुत टफ काम होता है तो ऐसे में आप रबिंग अल्कोहल की मदद से सोफा को अच्छे से साफ कर सकते हैं।

Source: Freepik

लिंट रोलर्स

घर के कर्टेन, टेबल कवर और चादर पर धूल जम जाने पर इन्हें बार-बार ना धोएं बल्कि लिंट रोलर्स को चलाएं। इसकी मदद से आप मिनटों में घर की धूल साफ कर सकते हैं।

Source: Pexel

रूम स्प्रे

जब कभी घर से बदबू आमे लगे तो आप रूम स्प्रे का इस्तेमाल करें। घर में एसेंशियल ऑयल रखा करें जिससे घर में अच्छी खूशबू बरकरार रहे।

Source: Freepik

कपड़े ऐसे समेटें

गंदे कपड़ों का घर में ना बिखराएं। अगर इन्हें धोने का समय नहीं है तो वॉशिंग बिन में डाल दें या फिर अलमारी में अच्छे से समेट कर रख दें।

Source: Freepik

ग्रीस हटाएं

किचन के जिद्दी ग्रीस हटाना बहुत टफ टास्क होता है। इसे हटाने के लिए आप ऑलिव ऑयल और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस ट्रिक से हर जिद्दी दाग हट जाएगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

घर को खुशबूदार बनाने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स