जींस पर लगे इंक के दाग हटाने का आसान तरीका
Source: Insta
Source: Pexel
दाग से ना घबराएं
जींस हम रोजाना पहनते हैं और ऐसे में जींस पर दाग लगना नॉर्मल बात है। लेकिन अगर यह दाग इंक का हो तो घबराएं नहीं और ना ही अपनी जींस पहनना छोड़ दें।
Source: Pexel
इंक के दाग ऐसे हटाएं
आप घर पर ही बड़ी आसानी से जींस पर लगे इंक के दाग को हटा सकती हैं। आइए जानते हैं कि जींस पर लगे इंक के दाग को कैसे हटाया जाए।
Source: Pexel
रबिंग अल्कोहल
जींस से इंक का दाग हटाने के लिए रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको जींस के अंदर एक सफेद तौलिया रखना होगा। तौलिया रखने से जींस पर कोई दूसरा दाग नहीं लगेगा।
Source: Insta
कमर्शियल इंक स्टेन रिमूवर
जींस पर लगे इंक के दाग को हटाने के लिए आप कमर्शियल स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। कमर्शियल स्टेन रिमूवर को सीधा दाग वाली जगह पर ना डालें। इससे हो सकता है कि आपकी जींस का रंग हल्का हो जाए।
Source: Pexel
सिरका
अनुपात के अनुसार ही पानी और सिरका मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि पानी ठंडा होना चाहिए। ठंडे पानी से दाग आसानी से निकल जाते हैं।
Source: Insta
बेकिंग सोडा
इंक का दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बनाने के लिए पानी और बेकिंग सोडा को एक साथ मिलाएं। ध्यान रखें कि पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।
Next: ऐसे करें सर्दी में पैरों की देखरेख