Jan 15, 2024

शादी के फंक्शन के लिए खरीदने वाली हैं स्टाइलिश लहंगा? यहां देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Shreya Tyagi

शादी का सीजन आने वाला है। ऐसे मौकों पर एथनिक आउटफिट्स हम भारतीयों की पहली पसंद होते हैं।

Source: instagram

इनमें भी ज्यादातर महिलाएं शादी-ब्याह के मौके पर लहंगा पहनना पसंद करती हैं।

Source: instagram

अगर आप इनमें से एक हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहद स्टाइलिश लहंगा डिजाइन्स की फोटोज लेकर आए हैं। आप इन तस्वीरों से इंस्पिरेशन लेकर अपना आउटफिट तैयार करा सकती हैं।

Source: instagram

वेलवेट एक बार फिर जबरदस्त ट्रेंड में है। ऐसे में क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप वेलवेट फैब्रिक से बना लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ हैवी दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Source: instagram

फिशटेल लहंगा डिजाइन मार्किट का नया चलन है। इस तरह का लहंगा हर फंक्शन पर बेस्ट लगेगा और आपको एक यूनिक लुक भी देगा। नोरा फतेही के इस खूबसूरत फिशटेल लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

Source: other

लहंगे में रेड कलर हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है। हालांकि, अगर आप ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहती हैं, तो सब्यसाची के इस खूबसूरत लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Source: instagram

अगर आप कुछ हटकर कलर और डिजाइन देख रही हैं, तो सब्यसाची का ये डिजाइनर लहंगा एक नजर में हर किसी को पसंद आ जाने वाला है। आप इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Source: instagram

इन सब के अलावा कंगना रनौत का ये हैवी बॉर्डर सैमी सिल्क लहंगा भी हर फंक्शन पर आपको एक बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लुक दे सकता है।

Source: instagram

खाने के बेहद शौकीन हैं PM Modi, ये हैं पसंदीदा डिश