May 01, 2024

नहीं खाई होगी आपने इस सब्जी की मिठाई!

Pallavi Kumari

गर्मियों में मिलने वाली इस खास मिठाई के बारे में आप लोग बहुत कम ही जानते होंगे।

Source: instagram

इसका नाम है परवल की मिठाई और इस मौसम की शादियों में भी आपको ये मिठाई मिल जाएगी।

Source: instagram

इस मिठाई को आप आसानी से घर में बना सकते हैं।

Source: instagram

इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले परवल को छील लेना है।

Source: instagram

फिर इसे बीच से काटकर उबाल लें। अब परवल के बीच से इनके बीजों को निकाल कर साफ कर लें।

Source: instagram

इसके बाद चीनी की चाशनी तैयार करें और फिर इसमें परवल को डाल लें।

Source: instagram

चाशनी से परवल को निकालकर रख लें। इसी दौरान मावा और ड्राई फ्रूट्रस को मिलाकर फीलिंग तैयार कर लें।

Source: freepik

अब परवल के अंदर बीचों-बीच इसे भर दें। केसर और नारियल से सजा दें और तैयार हो गई आपकी मिठाई।

Source: instagram

लिवर में टॉक्सिन बढ़ रहे हैं तो इन 5 तरीकों को अपनाएं, Liver के कोने-कोने की हो जाएगी सफाई