May 01, 2024
गर्मियों में मिलने वाली इस खास मिठाई के बारे में आप लोग बहुत कम ही जानते होंगे।
Source: instagram
इसका नाम है परवल की मिठाई और इस मौसम की शादियों में भी आपको ये मिठाई मिल जाएगी।
Source: instagram
इस मिठाई को आप आसानी से घर में बना सकते हैं।
Source: instagram
इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले परवल को छील लेना है।
Source: instagram
फिर इसे बीच से काटकर उबाल लें। अब परवल के बीच से इनके बीजों को निकाल कर साफ कर लें।
Source: instagram
इसके बाद चीनी की चाशनी तैयार करें और फिर इसमें परवल को डाल लें।
Source: instagram
चाशनी से परवल को निकालकर रख लें। इसी दौरान मावा और ड्राई फ्रूट्रस को मिलाकर फीलिंग तैयार कर लें।
Source: freepik
अब परवल के अंदर बीचों-बीच इसे भर दें। केसर और नारियल से सजा दें और तैयार हो गई आपकी मिठाई।
Source: instagram
लिवर में टॉक्सिन बढ़ रहे हैं तो इन 5 तरीकों को अपनाएं, Liver के कोने-कोने की हो जाएगी सफाई