Apr 18, 2023Priya Sinha

Source: houseoftrishona/insta

ऐसे लोगों को कभी नहीं बांधना चाहिए काला धागा, पड़ सकता है पछताना

Source: reshamdhaaga_art/insta

लोग अक्सर खुद को और परिवार वालों को बुरी नजर से बचाने के लिए हाथ, पैर या गले में काला धागा बांध देते हैं।

Source: trinkhel.biz/insta

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुरी नजर या शनि दोष से बचने के लिए काला धागा को बांधा जाता है।

Source: nirvikara/insta

काला धागा जहां लाभ देता है वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए ये नुकसानदेह भी है।

Source: Pixabay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक और मेष राशि वालों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए।

Source: Pixabay

दरअसल, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल का रंग लाल है और मान्यता के अनुसार मंगल को काले रंग से नफरत है।

Source: Freepik

ऐसी मान्यता है कि इन दोनों राशि के जातकों को काला धागा बांधने से धन, मान-सम्मान और स्वास्थ्य का नुकसान हो सकता है।