May 11, 2024

खरबूजा खाने के ये 7 फायदे जान लेंगे तो खरीदेंगे रोज

Archana Keshri

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में खान-पान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलयोजन आवश्यक है। फलों में पानी की मात्रा अधिक होती है और ये डिहाइड्रेशन को रोकने में मदद कर सकते हैं।

Source: pexels

इन्हीं में से एक हेल्दी सीजनल फल है खरबूजा। इसमें कई तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें 90 प्रतिशत तक पानी होता है, इसलिए इसका सेवन गर्मियों में बहुत लाभदायक माना गया है।

Source: pexels

खरबूज में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। चलिए जानते हैं खरबूजे के फायदों के बारे में जिनकी वजह से आपको रोज इसका सेवन करना चाहिए।

Source: pexels

इम्यूनिटी बूस्टर

खरबूजे में विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Source: pexels

कब्ज में फायदेमंद

खरबूजा कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है। खरबूजे में मौजूद पानी की मात्रा भोजन को पचाने में मदद करती है। इसमें पाए जाने वाले मिनरल्स पेट संबंधी समस्याओं को दूर करते हैं और पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं।

Source: pexels

वजन घटाने में मददगार

खरबूजे में कैलोरी कम और फाइबर ज्यादा होता है, जो आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है और वजन घटाने में मदद करता है।

Source: pexels

आंखों के लिए अच्छा

खरबूजे में विटामिन A बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। साथ ही, इसमें बीटा-कैरोटीन भी पाया जाता है। इसलिए इसके नियमित सेवन से आंखें स्वस्थ रहती हैं और आंखों से जुड़ा कोई रोग परेशान नहीं करता है।

Source: pexels

कैंसर को रोकता है खरबूजे में विटामिन सी

और बीटा-कैरोटीन की मात्रा अधिक होती है। यह शरीर से मुक्त कणों का प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकता है और उन्हें समाप्त कर सकता है।

Source: pexels

अनिद्रा से राहत

खरबूजे में एक अनूठा कम्पाउंड होता है नसों को आराम और शांत करता है। यह अनिद्रा रोगियों को नींद संबंधी विकारों को दूर करके अच्छी रात की नींद दिलाने में मदद करता है।

Source: pexels

ब्लड प्रेशर को रखे कंट्रोल

हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित लोगों को अपने आहार में खरबूजे को जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि पोटेशियम से भरपूर यह फल ब्लड वेसल्स को आराम देता है, जिससे रक्त का प्रवाह सुचारू रूप से होता है।

Source: pexels

दिनभर में करें ये 7 काम, गारंटी से कम होने लगेगा मोटापा!