Mar 10, 2025

क्या टोस्टिंग से हेल्दी बनता है ब्रेड, जानिए ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए कितना फायदेमंद?

Archana Keshri

ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए। ब्रेड हमारी रोजमर्रा की डाइट का अहम हिस्सा है, खासकर नाश्ते में।

Source: pexels

बहुत से लोग यह मानते हैं कि टोस्टेड ब्रेड साधारण ब्रेड की तुलना में ब्लड शुगर पर कम प्रभाव डालती है। लेकिन क्या यह सच में सही है? आइए जानते हैं कि टोस्टिंग का ब्रेड की स्ट्रक्चर और ब्लड शुगर पर क्या असर पड़ता है।

Source: pexels

टोस्टिंग से ब्लड शुगर स्पाइक कम होता है

जब ब्रेड को टोस्ट किया जाता है, तो उसमें मौजूद स्टार्च का स्ट्रक्चर बदल जाता है, जिससे शरीर में ग्लूकोज धीरे-धीरे रिलीज होता है। यह प्रक्रिया ब्लड शुगर के अचानक बढ़ने की संभावना को 25% तक कम कर सकती है।

Source: pexels

क्या ब्रेड के कैलोरी काउंट पर कोई असर पड़ता है?

टोस्ट करने से ब्रेड के कैलोरी काउंट में कोई बदलाव नहीं आता है। चूंकि इसमें मौजूद कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा वही रहती है, इसलिए टोस्टिंग केवल इसके टेक्सचर और ग्लाइसेमिक प्रभाव को बदलता है।

Source: pexels

टोस्टिंग से ब्रेड की संरचना कैसे बदलती है?

ब्रेड को गर्म करने से उसमें मौजूद नमी कम हो जाती है और स्टार्च का फॉर्म बदल जाता है। कुछ लोगों के लिए यह पचाने में आसान हो सकता है, खासकर जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Source: pexels

ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) पर असर

टोस्टेड ब्रेड का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) सामान्य ब्रेड से कम होता है। GI वह मापदंड है, जो बताता है कि कोई फूड आइटम ब्लड शुगर को कितनी तेजी से बढ़ाता है। कम GI वाले फूड्स ब्लड शुगर को स्थिर रखने में मदद करते हैं।

Source: pexels

फ्रीज़िंग से ब्लड शुगर स्पाइक्स और भी कम होते हैं

अगर ब्रेड को पहले फ्रीज़ किया जाए और फिर टोस्ट किया जाए, तो यह प्रक्रिया उसमें रेसिस्टेंट स्टार्च (Resistant Starch) बना देती है, जो आंतों के लिए फायदेमंद होता है। इस तरीके से टोस्टेड ब्रेड खाने से ब्लड शुगर स्पाइक्स को 40% तक कम किया जा सकता है।

Source: pexels

क्या टोस्टिंग से ब्रेड के पोषक तत्व प्रभावित होते हैं?

टोस्टिंग से ब्रेड में मौजूद पोषक तत्वों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है, लेकिन अधिक टोस्टिंग या जलने की स्थिति में इसमें एक्रिलामाइड (Acrylamide) नामक तत्व बन सकता है, जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए ब्रेड को हल्का सुनहरा ब्राउन करने तक ही टोस्ट करें और जलाने से बचें।

Source: pexels

मीठा खाने के बाद तुरंत पीते हैं पानी? जानिए कौन सी गंभीर बीमारी कर सकती है परेशान