धन, संतान और मनचाहा पति पाने के लिए सावन शिवरात्रि पर करें ये खास उपाय

Source: socialissuesinworld/insta

Source: socialissuesinworld/insta

मनचाहा पति के लिए

कुंवारी कन्याएं मनचाहा पति पाने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करें।

Source: Unsplash

संतान प्राप्ति के लिए

संतान सुख पाने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर शुद्ध घी जरूर से अर्पित करें।

Source: cycle.in/insta

मजबूत आर्थिक स्थिति के लिए

अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन पंचामृत और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक जरूर करें।

Source: loveofmahakalke/insta

धन प्राप्ति के लिए

अगर आप भगवान शिव से धन प्राप्ति की कामना करना चाहते हैं तो ऊँ पार्वतीपतये नम: मंत्र का जाप 108 बार अवश्य करें।

Source: Pexel

आरोग्य का वरदान प्राप्त करने के लिए

सावन शिवरात्री के दिन भगवान शिव को उनकी प्रिय वस्तु इत्र अर्पित करने से आपको आरोग्य का वरदान जरूर प्राप्त होगा।

Source: Pexel

दांपत्य जीवन में मिठास के लिए

अपने दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को गुलाब का फूल अवश्य अर्पित करें।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

हरियाली तीज पर महिलाएं गलती से भी ना करें ये 5 काम