सफलता पाने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन ऐसे करें दीपदान

Source: Unsplash

Oct 29, 2022

Priya Sinha

Source: Unsplash

शुभफलदायी

यूं तो पूरे कार्तिक माह दीपदान करना शुभफलदायी माना जाता है पर अगर आप किसी कारण से पूरे महीने दीपदान नहीं कर पाते हैं तो पूर्णिमा के दिन दीपदान जरूर से करें।

Source: Freepik

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो कार्तिक माह में दीपदान जरूर से करें। ऐसा करने से घर में समृद्धि का आगमन होता है।

Source: Unsplash

भगवान शिव होंगे प्रसन्न

अगर आप शिव भक्त हैं तो शिवलिंग के पास दीपदान जरूर से करें। ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।

Source: Freepik

ऐसे करें दीपदान

दीपदान के लिए घी और दीप के अलावा चावल भी जरूर से रखें। ध्यान रहें कि खाली जमीन पर जलता हुआ दीप गलती से भी ना रखें क्योंकि इससे दोष लगता है।

Source: Unsplash

नदी में दीपदान

जो इंसान कार्तिक माह के दौरान नदी में दीपदान करते हैं उन्हें समस्त तीर्थों का फल मिलता है। इसलिए कोशिश करें कि आप नदी में दीपदान जरूर से करें।

Source: Pexel

मंदिर में दीपदान

मंदिर में दीपदान करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देती हैं।

Source: Unsplash

गंगा में स्नान व पूजा

कहा तो ये भी जाता है कि इस पूरे कार्तिक माह में ब्रह्ममुहूर्त में गंगा में स्नान करके दीप जलाने से पूरे ब्रह्मांड के देवता प्रसन्न होते हैं और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सफलता पाना चाहते हैं तो रखें इन बातों का खास ध्यान