Feb 23, 2024

खाली पेट इन हेल्दी सीड्स को पानी में भिगोकर खाएं, पेट की गंदगी हो जाएगी साफ

Shahina Noor

कब्ज का कैसे इलाज करें

कब्ज का इलाज करने के लिए देसी नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं। इनका सेवन करने से सेहत पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Source: freepik

सीड्स का कब्ज से इलाज

कब्ज से परेशान रहते हैं तो चिया सीड्स का सेवन करें।

Source: freepik

चिया सीड्स कैसे कब्ज दूर करते हैं?

हमारी बॉडी को रोजाना 25-30 ग्राम इनसॉल्यूबल फाइबर की जरूरत होती है जो हमें इन सीड्स के 4-5 चम्मच खाने से पूरी होती है। फाइबर का सेवन कब्ज को तोड़ता है।

Source: freepik

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम में है असरदार

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम से पीड़ित हैं तो इन सीड्स को रोज़ खाएं सेहत को मिलेंगे फायदे।

Source: freepik

एक्सरसाइज करने के बाद रातभर पानी में भीगे हुए चिया सीड्स खाएं। चिया सीड्स के साथ वेट लॉस को लेकर कई रिसर्च में पॉजिटिव दावे देखने को मिले हैं। ऐसे में आप इसे अपने मॉर्निंग रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

Source: freepik

कब्ज के लिए चिया बीज का उपयोग कैसे करें?

चिया सीड्स को रात में थोड़ा से पानी में भिगोकर रख दें और फिर सुबह सबसे पहले इसका सेवन करें।

Source: freepik

इन सीड्स को खाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

अगर आप कब्ज से परेशान रहते हैं तो रात के समय करें चिया सीड्स का सेवन। रात में इन सीड्स को खाने से सुबह उठते ही पेट साफ हो जाता है।

Source: freepik

चिया बीज कब और कैसे खाएं?

रात को सोने से पहले एक चम्मच चिया सीड्स को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें। सुबह खाली पेट चिया सीड्स को चबाकर खाएं और उसके पानी का भी सेवन करें।

Source: freepik

डायबिटीज मरीजों पर ज़हर की तरह असर कर सकते हैं ये ड्राईफ्रूट