Source: loverofmahakalke/insta
Source: Pexel
अगर पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता है तो ऐसे कुछ खास उपाय हैं जिन्हें सावन सोमवार के दिन करने से वैवाहिक जीवन सुखमय हो सकता है, यहां जानें क्या हैं ये खास 6 उपाय –
Source: cycle.in/insta
सावन सोमवार के दिन पंचामृत तैयार करें और फिर सच्चे मन से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा।
Source: Unsplash
सावन सोमवार के दिन पति-पत्नी मिलकर शाम के समय शिव जी के सामने गाय के घी का दीपक जलाएं और शिव चालिसा का पाठ भी करें।
Source: socialissuesinworld/insta
सावन सोमवार के दिन शिव की पूजा करते समय 21 बेलपत्र पर चंदन से ‘ओम नम: शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से पति-पत्नी के बीच की खटास खत्म हो जाएगी।
Source: socialissuesinworld/insta
सावन सोमवार के दिन याद से शिविंग पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं। इस उपाय से पति-पत्नी के बीच भरोसा बढ़ेगा और रिश्ता मजबूत बनेगा।
Source: frames_of_flavors/insta
पति-पत्नी अपने बीच की कड़वाहट को दूर करने के लिए सावन सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती को चावल की खीर जरूर से चढ़ाएं।
Source: socialissuesinworld/insta
बेलपत्र पर सफेद चंदन की बिंदी लगाएं और अपनी मनोकामना को बोले। इसके बाद उसे मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ा दें। इस उपाय से भी पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें