Source: shanidev_ka_diwana /insta
Source: nandighoshatv/insta
सावन में आने वाले सोमवार और मंगलवार के साथ-साथ शनिवार का भी विशेष महत्व है। शनिदेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सावन का शनिवार बेहद खास माना जाता है।
Source: Pexel
अगर आप शनि की महादशा, साढ़े साती और ढैय्या झेल रहे हैं तो सावन के दूसरे शनिवार बस कुछ खास उपाय को कर लें। ऐसे करने से शनि के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है।
Source: otv.khabar/insta
सावन के दूसरे शनिवार शनिदेव को सरसों के तेल से अभिषेक जरूर से करें।
Source: Unsplash
सावन के दूसरे शनिवार सरसों के तेल का दान अवश्य करें।
Source: Pexel
शनिवार के दिन गलती से भी लोहा और लोहे से बनी चीजें ना खरीदें।
Source: meerakhushboo/insta
सावन के दूसरे शनिवार याद से शनि चालीसा का पाठ करें।
Source: Pexel
सावन के दूसरे शनिवार पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें