Apr 06, 2024

गर्मियों में बरकरार रहेगा कपड़ों का रंग, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Archana Keshri

गर्मी के दिनों में अगर कपड़ों को ज्यादा देर तक तेज धूप में छोड़ दिया जाए तो इससे कपड़ों के रंग पर असर पड़ सकता है। खासतौर पर काले, नीले, गुलाबी और लाल जैसे गहरे रंग के कपड़ों का रंग फीका पड़ जाता है।

Source: pexels

इसके अलावा भी कपड़े कई तरह से खराब हो जाते हैं, जैसे वह फीके पड़ सकते हैं और उनकी चमक खत्म हो सकती है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि गर्मियों में कपड़े सुखाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Source: pexels

कपड़ों का रंग बरकरार रखने के लिए उन्हें दिन की बजाय शाम को धोएं। ऐसा करने से रात में कपड़े सूख जाएंगे और उन्हें सूरज की तेज गर्मी से बचाया जा सकेगा।

Source: pexels

रात को कपड़े सुखाने के बाद सुबह 15-20 मिनट की हल्की धूप के बाद उन्हें हटा दें। ऐसा करने से कपड़ों में बची हुई थोड़ी सी नमी भी निकल जाएगी।

Source: pexels

अगर आप दिन में कपड़े धोते हैं तो उन्हें सीधी धूप में न सुखाएं। इन्हें सूखने के लिए छायादार जगह पर डालें। जैसे ही कपड़े सूख जाएं, उन्हें तुरंत उठा लें।

Source: pexels

पूरे दिन कपड़े बाहर न छोड़ें। सूखने के कुछ देर बाद कपड़े हटा दें। इस तरह उन्हें नुकसान से बचाया जा सकता है।

Source: pexels

जब भी डार्क रंग के कपड़े धोएं तो उन्हें उल्टा करके ही फैलाएं। कपड़े को उल्टा फैलाने से कपड़े पर सीधी धूप नहीं पड़ती और उसका रंग फीका पड़ने से बच जाता है।

Source: pexels

गर्मियों में अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपने कपड़े धोएंगे और सुखाएंगे तो उसका रंग भी बरकरार रहेगा और चमक भी बनी रहेगी।

Source: pexels

खर्राटे आपके पार्टनर की नींद ही नहीं बल्कि रिश्ते में भी डालते हैं दरार, जानिए कैसे