Feb 05, 2024
अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं और खासकर ब्लोटिंग से परेशान रहते हैं, तो यहां हम आपको इससे निजात पाने के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।
Source: freepik
हालांकि, कई बार लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें सुबह उठते ही पेट में गैस बनने लगती है और इस स्थिति में वे अधिक परेशान रहते हैं।
Source: freepik
इससे ना केवल वे एक असहज एहसास के उठते हैं, बल्कि दिनभर पेट में दर्द, ऐंठन और बार-बार खट्टी डकार आने जैसी समस्याएं उन्हें परेशान करती हैं। आइए जानते हैं इस परेशानी से बचने के लिए क्या करें-
Source: freepik
इसके लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच सौंफ को उबाल लें और पानी के हल्का गुनगुना हो जाने पर इसे पिएं। सौंफ गैस्ट्रिक एंजाइमों का उत्पादन करने में मदद करती है, जिससे पेट से जुड़ी परेशानियों से राहत मिलती है। आप रात को सोने से पहले भी सौंफ का पानी पी सकते हैं। इससे भी सुबह गैस बनने की समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
Source: freepik
सबुह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ 1 अदरक का टुकाड़ा खाएं। अदरक में कई ऐसे एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो नैचुरल तौर पर पेट की गैस को ठीक कर पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
Source: freepik
हल्के गुनगुने पानी में एक चुटकी हींग मिलाकर पिएं। इससे आपको तुरंत राहत मिल सकती है। हींग पेट के पीएच को सही कर गैस के साथ-साथ अपच, पेट में मरोड़ और एसिडिटी की समस्या में भी आराम दिलाता है।
Source: freepik
सुबह दूध वाली चाय न पीकर पुदीने के पत्तों से तैयार हर्बल टी पिएं। इससे भी गैस की परेशानी में राहत मिलती है। हर्बल टी बनाने के लिए 4-5 पुदीने की पत्तियों को गर्म पानी में उबाल लें। आप चाहें तो इसमें थोड़ी मात्रा में शहद भी मिला सकते हैं।
इन सब के अलावा रात के समय अधिक तला-भुना खाने से बचें, साथ ही डिनर के बाद करीब 30 मिनट की वॉक जरूर करें। इससे भी सुबह पेट में गैस बनने की परेशानी नहीं होती है।
Source: freepik
रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी पीने के फायदे जान हैरान रह जाएंगे