Apr 07, 2024

आम खाने से हो जाती है एक्ने और गैस-एसिडिटी की परेशानी? इन 3 खास टिप्स से मिल जाएगा छुटकारा

Shreya Tyagi

ज्यादातर लोगों को गर्मी के मौसम का इंतजार केवल एक ही चीज के लिए होता है, वो है आम।

Source: pexels

मीठे, रसीले आम का नाम सुनने भर से ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है।

Source: pexels

हालांकि, कुछ लोगों की शिकायत होती है कि आम खाने के बाद उन्हें अक्सर एक्ने, पिंपल आदि त्वचा से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो कई इस फल के सेवन के बाद गैस-एसिडिटी से परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में वे अपने पसंदीदा फल से दूरी बनाने पर मजबूर हो जाते हैं।

Source: freepik

इसी कड़ी में डॉ. दीक्सा भावसार सावलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 3 ऐसी खास टिप्स शेयर की हैं, जिन्हें अपनाकर आप आम खाने से होने वाली इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

Source: freepik

खाने से पहले आम को पानी में भिगोकर रखें

डॉ. भावसार परेशानियों से निजात पाने के लिए खाने से पहले आम को कम से कम एक घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखने की सलाह देती हैं। दरअसल, आम में फाइटिक एसिड नामक एक प्राकृतिक अणु होता है, जो खराब पाचन और एक्ने जैसी समस्या का कारण बन सकता है। वहीं, आम को साफ पानी में भिगोकर रखने से फाइटिक एसिड के स्तर को काफी कम किया जा सकता है।

Source: pexels

खाने के साथ न खाएं आम

डॉ. भावसार बताती हैं, कई लोग खाने के साथ आम का सेवन करना पसंद करते हैं। हालांकि, ये तरीका भी एक्ने को ट्रिगर कर सकता है, साथ ही पाचन में बाधा बन सकता है। आम को भोजन के साथ खाने से आंत में किण्वन पैदा हो सकता है, जिससे त्वचा और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

Source: pexels

आम के साथ खाएं ये बीज

इन सब से अलग त्वचा और पाचन संबंधी परेशानियों से बचने के लिए डॉ. आम के साथ 1 चम्मच सब्जा या तुलसी के बीज खाने की सलाह देती हैं। इन बीजों की प्रकृति ठंडी होती है, जिसके चलते ये मुंहासे, एसिडिटी और अन्य गर्मी संबंधी समस्याओं को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Source: freepik

नाश्ता करते समय भूलकर न करें ये 3 गलतियां, सेहत बिगाड़कर समय से पहले बना देंगी बूढ़ा