Jan 30, 2024

गैस बनने पर दर्द से कर्रा रहा है मासूम? इन 4 तरीकों से तुरंत दिलाएं आराम

Shreya Tyagi

नवजात शिशुओं में गैस बनना एक बेहद आम बात है। हालांकि, कई बार गैस बनने की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि शिशु दूध पीना तक छोड़ देता है, साथ ही तेज दर्द भी मासूम को परेशान करने लगता है।

Source: freepik

इस स्थिति में शिशु बहुत असहज महसूस करता है और रोने लगता है। वहीं, अगर शिशु को लगातार गैस की समस्या हो रही हो, तो इसके चलते वह चिड़चिड़ा भी हो सकता है। ऐसे में मां के लिए भी बच्चे को संभालना मुश्किल हो जाता है।

Source: freepik

बता दें कि शिशुओं में गैस की समस्या होने के दो अहम कारण हो सकते हैं। पहला दूध पीने के बाद डकार नहीं ले पाना और दूसरा फॉर्मूला मिल्क न पचना।

Source: freepik

यहां हम आपको 4 आसान तरीके बता रहे हैं, जो दूध पीने के बाद शिशु को डकार लाने और पाचन को सही करने में मदद कर सकते हैं।

Source: freepik

दूध पिलाने के बाद बच्चे को करीब 2 मिनट के लिए गोद में उठाएं और शिशु का मुंह अपने कंधे से लगाकर रखें। इस दौरान आप बैठे नहीं और मासूम का सिर ऊंचा ही रखने की कोशिश करें। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर में शिशु को डकार आ जाएगी।

Source: freepik

अगर गैस की परेशानी बढ़े, तो मासूम को गोद में उठाकर हल्के हाथों से उसकी पीठ की मसाज करें। अगर बच्चा ज्यादा छोटा नहीं है, तो आप उसे पेट के बल लिटाकर भी पीठ की मसाज कर सकते हैं।

Source: freepik

बच्चे को कमर के बल लिटाएं और उसके घुटने मोड़ते हुए साइकिल चलवाएं। इस दौरान आपको ज्यादा बल नहीं लगाना है। ऐसा करने पर भी गैस की परेशानी दूर हो सकती है।

Source: freepik

इन सब के अलावा बच्चे की नाभि से ऊपर बेहद हल्के हाथों से I, L और Y बनाते हुए मसाज करें। ये तरीका आपको 6 महीने से अधिक उम्र के बच्चों के साथ आजमाना है।

Source: freepik

बाबा रामदेव के ये देसी नुस्खे, चूर-चूर कर सकते हैं किडनी की पथरी