89 साल की हुईं मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन, छोटी बहू टीना ने यूं किया विश
Feb 24, 2023Suneet Kumar Singh
Source: Tina Ambani Insta
रिलयांस इंडस्ट्रीज के मुकेश और अनिल अंबानी की मां कोकिला बेन 24 फरवरी को 89 साल की हो गईं।
कोकिला बेन को टीना अंबानी ने सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे विश किया।
कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए टीना ने अपनी सास को परिवार का रीढ़ बताया।
टीना ने लिखा- आप हमारे परिवार की रीढ़ हो। आपसे हमेशा प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है। आपने पूरे परिवार के लिए जो भी किया उन सारी चीजों के लिए शुक्रिया।
बता दें कि टीना अंबानी धीरूभाई अंबानी की छोटी बहू हैं। उनकी शादी अनिल अंबानी से हुई है।
टीना और अनिल अंबानी के दो बच्चे हैं। बेटों के नाम जय अनमोल और जय अंशुल हैं।
महिला टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से महज पांच रनों से हार गई।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें