Apr 21, 2024
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक श्रिया सरन 41 की उम्र में भी बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फिट हैं।
Source: @shriya_saran1109/Insta
अदाकारा अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं। लेकिन बहुत की कम लोगों को पता है कि उन्हें मछली बेहद पसंद है। इसका सेवन स्किन से लेकर हार्ट तक के लिए फायदेमंद है।
Source: @shriya_saran1109/Insta
मछली में प्रोटीन और फैटी एसिड अच्छी मात्रा में पाया जाता है जिसके सेवन से शरीर में नई कोशिकाएं बनती हैं। साथ ही याददाश्त भी तेज होती है।
Source: @shriya_saran1109/Insta
मछली में प्रोटीन भरपूर होता है जिसके सेवन से मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।
Source: @shriya_saran1109/Insta
मछली विटामिन डी का बेस्ट सोर्स है। इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं।
Source: @shriya_saran1109/Insta
मछली का सेवन आंखों के लिए भी फायदेमंद बताया गया है। दरअसल, इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बनाए रखने में मदद करता है।
Source: pexels
ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर मछली के सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल कम होता है। जिससे हार्ट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
Source: freepik
इसके साथ ही मछली के सेवन से बाल घने होते हैं और त्वचा में निखार आती है।
Source: pexels
ज्यादा खीरे का सेवन बिगाड़ सकता है सेहत, हो सकती हैं ये समस्याएं