Apr 18, 2024
गर्मी के मौसम में कमरा ठंडा करने के लिए कूलर से लेकर एसी तक का इस्तेमाल किया जाता है।
Source: pexels
ऐसे में आज जानेंगे उन पौधों के बारे में जिन्हें घर में लगाने से कमरे ठंडा रहते हैं।
Source: Amazon India
इसके साथ ही ये पौधे घर का वातावरण भी शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
Source: Amazon India
मनी प्लांट ऐसा पौधा है जो हवा को शुद्ध करने के साथ ही जहां पर ये रखा जाता है वहां स्थान ठंडा रहता है।
Source: Amazon India
एलोवेरा के पौधे हवा में नमी छोड़ते हैं जो नेचुरल ह्यूमिडिफायर के रूप में काम करते हैं जिससे कमरा ठंडा रहता है।
Source: Amazon India
फिकस ट्री को घर के अंदर गमले में लगाकर रख सकते हैं। ये हवा को साफ करने के साथ ही गर्मी को भी कम करता है।
Source: Amazon India
ऐरेका पाम को भी कमरे को ठंडा रखने के लिए लगा सकते हैं। इसके साथ ही ये हवा को साफ करने का काम करता है।
Source: Amazon India
रबर प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। इसे घर में आसानी से लगा सकते हैं। ये भी कमरे को ठंडा रखने का काम करता है।
Source: Amazon India
आंखों के लिए अमृत है ये जूस, रोज़ाना खाली पेट पिएं, 1 महीने में चश्मे का नंबर होगा कम