Apr 17, 2024

बॉडी में दिखने वाले ये 8 लक्षण बताते हैं कि आपका लिवर पड़ रहा है ठप

Shahina Noor

लिवर की सेहत कैसे दुरुस्त करें

लिवर की सेहत को दुरुस्त करने के लिए आप डाइट में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, दालें, मूली, गाजर और लौकी खाएं और शराब का सेवन करने से परहेज करें।

Source: freepik

लिवर में खराबी होने पर बॉडी में कौन सी परेशानी होती है?

लिवर में थोड़ी सी भी खराबी होने पर सबसे पहले बॉडी में जो बीमारी पनपती है वो है पीलिया। इस बीमारी में स्किन का रंग, आंखों की पुतली का सफेद रंग पीला होने लगता है।

Source: freepik

पेट दर्द और सूजन

लिवर में परेशानी होने पर पेट दर्द और पेट में सूजन की परेशानी होने लगती है।

Source: freepik

पैर सूज कर बन जाते हैं कुप्पा

लिवर में खराबी का असर पैरों पर भी दिखता है। इस परेशानी में पैरों पर सूजन ज्यादा आती है और पैर सूज कर कुप्पा बन जाते हैं।

Source: freepik

स्किन एलर्जी होना

स्किन पर होने वाली एलर्जी भी लिवर में खराबी होने के लक्षण हो सकते हैं। लगातार लम्बे समय तक स्किन पर खुजली होना लिवर में खराबी के संकेत हो सकते हैं।

Source: freepik

यूरिन के रंग में बदलाव

पेशाब का रंग गहरा होना या पेशाब के रंग में बदलाव होना लिवर में खराबी के लक्षण हो सकते हैं।

Source: freepik

मल में बदलाव

यूरिन की तरह ही मल के रंग में बदलाव होना भी लिवर में खराबी के लक्षण हो सकते हैं। पीला मल ज्यादा आना इस बात का संकेत है कि आपका लिवर ठप पड़ रहा है।

Source: freepik

बहुत ज्यादा थकान होना

अगर आपको जरूरत से ज्यादा थकान है और साथ ही आपको भूख भी कम लगती है तो समझ जाएं कि लिवर बिगड़ रहा है।

Source: freepik

आंतों की सफाई करने में असरदार हैं ये 4 प्रोबायोटिक्स फूड्स, रोज खाएं गट हेल्थ रहेगी दुरुस्त