May 30, 2025

इन फूड्स से बिगड़ सकती है आपकी कैट की सेहत, हो सकती है गंभीर बीमारी

Archana Keshri

पालतू बिल्लियां घर के सदस्य जैसी होती हैं। उनकी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। अक्सर हम प्यार में उन्हें वो चीजें खिला देते हैं जो उनके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं।

कुछ फूड्स ऐसे होते हैं जो इंसानों के लिए तो सुरक्षित हैं, लेकिन बिल्लियों के लिए जहर के समान होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में जो आपकी कैट की सेहत को बिगाड़ सकते हैं:

अंगूर और किशमिश

बहुत कम लोग जानते हैं कि अंगूर और किशमिश बिल्लियों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं। इन्हें खाने से कैट के गुर्दे फेल हो सकते हैं। यहां तक कि थोड़ी सी मात्रा में भी यह जहरीले साबित हो सकते हैं।

प्याज, लहसुन, चाइव्स और शलॉट्स

इन चीजों में ऐसे तत्व होते हैं जो कैट के रेड ब्लड सेल्स को नष्ट कर देते हैं, जिससे एनीमिया हो सकता है। कच्चे, पके हुए या सूखे – किसी भी रूप में ये चीजें खतरनाक होती हैं।

चॉकलेट और कैफीन

चॉकलेट में थियोब्रोमिन नामक तत्व होता है जो बिल्लियों के लिए जहरीला है। इससे उल्टी, दौरे और दिल की समस्याएं हो सकती हैं। कैफीन युक्त चीजें जैसे कॉफी, एनर्जी ड्रिंक आदि भी बिल्लियों को नहीं देनी चाहिए।

अल्कोहल

थोड़ी सी मात्रा में भी अल्कोहल बिल्लियों के शरीर में जहर की तरह काम करती है। इससे उन्हें उल्टी, बेहोशी और यहां तक कि कोमा तक हो सकता है।

कच्चा मांस और अंडे

कई लोग सोचते हैं कि बिल्लियां मांसाहारी होती हैं, तो उन्हें कच्चा मांस देना सुरक्षित है। लेकिन कच्चे मांस और अंडों में सलमोनेला और ई.कोलाई जैसे बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो उन्हें गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं।

क्या करें अगर कैट ने कुछ जहरीला खा लिया हो?

अगर आपकी कैट ने यहां बताए गए कोई भी जहरीला पदार्थ खा लिया है, तो तुरंत वेट (पशु चिकित्सक) से संपर्क करें। समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है।

कैट को दें सिर्फ सुरक्षित ट्रीट्स

हमेशा कैट के लिए बने विशेष फूड्स या ट्रीट्स ही दें। इंसानी भोजन शेयर करने से पहले यह जांच लें कि वह उसके लिए सुरक्षित है या नहीं।

जब सेहत से मिले स्वाद: ट्राय करें साउथ इंडियन पालक पेसारट्टू, जानिए आसान रेसिपी