ये हो सकते हैं प्रग्नेंसी के लक्षण

Source:pexels

पीरियड्स

पीरियड्स का मिस होना प्रग्नेंसी के शुरुआती लक्षण हैं।

Source:pexels

उल्टी

प्रग्नेंसी में उल्टी आना एक आम बात है। प्रग्नेंसी के शुरुआत में जी मिचलाना जैसी समस्या होती है।

Source:pexels

सूजन

प्रग्नेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल चेंजेस होते हैं जिसके कारण ब्रेसट में सूजन आ जाती है।

Source:pexels

थकान

प्रग्नेंसी में महिलाओं को थकान भी महसूस होती है। इसका मुख्य कारण है शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का बढ़ जाना।

Source:pexels

पेशाब

बार बार पेशाब आना भी प्रग्नेंसी के शुरुआती लक्षणों में से एक हैं।

Source:pexels

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें