ये हैं वे चीज़ें जिन्हें गीता में माना गया है नरक का द्वार 

Mar 15, 2023Priya Sinha

Source: Pixabay

गीता में वासना, क्रोध और लालच को नरक के तीन द्वार माने गए हैं और यही वे तीन चीज़ें भी हैं जिन्हें आत्म-विनाशकारी भी माना जाता है।

Source: Pixabay

गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो अपने मन को नियंत्रित नहीं करते हैं उनके लिए वे शत्रु के समान कार्य करता है।

Source: Pixabay

कभी भी किसी का वर्तमान देखकर उसके भविष्य का मजाक मच उड़ाओ क्योंकि कब किसका समय बदल जाएगा ये कोई नहीं जानता।

Source: Pixabay

गीता में कहा गया है कि भगवान कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते हैं क्योंकि हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारा कर्म ही हमारा भाग्य निर्धारित करते हैं।

Source: Pixabay

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि अगर मेरा भक्त मौन होकर मेरा विश्वास करता है तो उसके विश्वास का जवाब मैं स्वयं देता हूं।

Source: Pixabay

गीता के अनुसार जो आपकी किस्मत में है वो आपसे कोई नहीं छीन सकता है। आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसके आप हकदार हैं, बस भगवान पर विश्वास बनाए रखें।

Source: Pixabay

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें