याददाश्त कम होने के ये हैं कारण
Source: Pexel
Source: Pexel
भूलने की आदत
दिमाग में रोजाना नई बातें आती रहती हैं और हम पुरानी बातों को भूलते जाते हैं पर बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं रोजाना चीज़ें भूलने लग जाते हैं जो कि अच्छी बात नहीं है –
Source: Pexel
स्ट्रेस
याददाश्त कम होने का सबसे प्रमुख कारण स्ट्रेस है।
Source: Pexel
डिप्रेशन
कुछ लोग जो डिप्रेशन से जुझ रहे होते हैं उनकी भी याददाश्त कम होती चली जाती है।
Source: Pexel
कम नींद
जो लोग अपनी नींद पूरी नहीं लेते हैं और कम नींद से ही काम चला लेते हैं उनकी भी याददाश्त कम हो जाती है।
Source: Pexel
ज्यादा दवाइयां
दवाइयां हमें कम से कम ही खानी चाहिए क्योंकि इनका ज्यादा सेवन करने से साइड इफेक्ट्स हो सकता है और आपकी याददाश्त कम सकती है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें