ये हैं लोकसभा चुनाव न हारने वाले नेता
Image: Indian Express Archieve
माधवराव सिंधिया 9 बार लोकसभा सांसद रहे और कभी चुनाव नहीं हारे। पहली बार उन्होंने 1971 में गुना से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। वो 5वीं से लेकर 11वीं लोकसभा तक लगातार जीतते रहे।
Image: Indian Express Archieve
मेघालय के सीएम रह चुके दिवंगत नेता पी ए संगमा 1977, 1980, 1984, 1991, 1996, 1998,1999, 2004 और 2014 में लोकसभा सदस्य बने।
Image: Indian Express Archieve
एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी कभी लोकसभा चुनाव नहीं हारे। शरद पवार 1984 से 2009 तक लगातार सांसद बने रहे।
Image: Indian Express Archieve
लोकसभा स्पीकर रहीं सुमित्रा महाजन 1989 से 2014 तक 8 बार चुनाव लड़ीं और हर बार जीतीं।
Image: Indian Express Archieve
एल के आडवाणी ने पहली बार साल 1989 में लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीते थे। इसके बाद उन्होंने 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 का भी लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते।
Image: Indian Express Archieve
जगजीवन राम भी कोई लोकसभा चुनाव नहीं हारे थे। जगजीवन राम 1952 से 1984 तक लोकसभा के सदस्य रहे।
Image: Indian Express Archieve
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Indian Express Archieve