May 07, 2024

कहीं केमिकल वाले तरबूज तो नहीं खा रहे, ऐसे करें पहचान

Vivek Yadav

गर्मियों के मौसम में तरबूज की डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि अब मिलावटी वाले भी तरबूज बेचे जाने लगे हैं।

Source: pexels

यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप केमिकल वाले तरबूज की पहचान कर सकते हैं।

दरअसल, तरबूज को पकाने और लाल दिखाने के लिए इसमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से ये ज्यादा रसीला और ताजा दिखता है।

केमिकल वाले तरबूज को पहचानने के लिए इसे दो भागों में काट लें और गूदे वाले हिस्से में कॉटन बॉल्स को दबाएं।

कॉटन बॉल्स का रंग अगर लाल हो जाए तो समझ जाएं कि आपका तरबूज केमिकल वाला है।

दूसरा तरीका यह है कि, एक टिशू पेपर को कटे हुए तरबूज पर रगड़ दें। टिशू पेपर पानी के साथ रंग को सोख ले रहा है और इसका रंग भी नजर आ रहा है तो यानी इसमे केमिकल मिला हुआ है।

इसका तीसरा तरीका यह है कि तरबूज का एक टुकड़ा लें और उसे पानी से भरे हुए एक पैन में डाल दें। अगर पानी का रंग बदलता है तो तरबूज केमिकल से पकाया गया है।

तरबूज को मीठा और लाल दिखाने के लिए इसके अंदर एरीथ्रोसिन-बी/रेड-बी इंजेक्ट किया जाता है जो सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक है।

बॉलीवुड से सबसे पहले Met Gala पर कौन गया था?