रात को देर से सोने के ये हैं 5 नुकसान
Dec 28, 2022
Priya Sinha
सोने का सही समय होता है रात के 10 बजे और सुबह उठने का सही समय है 6 बजे।
Source: Pexel
कुछ लोगों को देर रात तक जगने की आदत होती है और वे रात के 12 से 1 बजे के बाद ही सोते हैं जो कि गलत आदत है।
Source: Freepik
देर रात तक जगे रहने से आपकी स्लीप साइकिल बिगड़ सकती है। यहां जानें रात को देर से सोने के 5 नुकसान –
Source: Freepik
देर रात तक जगे रहने से आपकी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है।
Source: Unsplash
रात को देर से सोने से आपका मेटाबॉलिज्म चक्र भी बिगड़ सकता है।
Source: Freepik
जो लोग देर से सोते हैं उन्हें देर से सुबह उठने की आदत भी होती है और इसी कारण वे अपना कोई भी काम पूरा नहीं कर पाते हैं।
Source: Freepik
एक स्टडी में भी ये पाया गया है कि देर से सोने वाले लोगों का लाइफस्टाइल खराब रहता है जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
Source: Freepik
देर से सोने की आदत आपके खाने के चक्र को बिगाड़ देती है जिससे आपका वजन बढ़ जाता है।
Source: Pexel
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें
Vastu Tips: घर पर चाबियां कहां रखनी चाहिए, यहां जानें सही जगह