Mar 06, 2025

स्लिम फिगर के लिए इन एक्ट्रेसेस ने छोड़ दिया गेहूं, जानें किस आटे की खाती हैं रोटी

Vivek Yadav

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की फिटनेस का भला कौन नहीं दीवाना। काफी महिलाएं उनके जैसा फिगर पाना चाहती हैं।

Source: @Sonam A Kapoor/Insta

काफी लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेसेस की डाइट और एक्सरसाइज भी फॉलो करते हैं।

Source: @Nia Sharma/Insta

लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री की ये हसीनाएं गेहूं के आटे की रोटी खानी छोड़ दी है। आइए जानते हैं:

Source: @Surbhi Chandna/Insta

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की फिटनेस कमाल की है। 49 की उम्र में भी वो 25 की लगती हैं। शिल्पा शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने गेहूं के आटे की रोटी खानी छोड़ दी है।

Source: @Shilpa Shetty Kundra/FB

गेहूं के आटे की रोटी की जगह शिल्पा शेट्टी ज्वार के आटे की रोटी खाती हैं। क्योंकि वह ग्लूटेन फ्री होता है और वजन कंट्रोल करने में मदद करता है। @Shilpa Shetty Kundra/FB

Source: @Shilpa Shetty Kundra/FB

निया शर्मा

निया शर्मा की फिटनेस देख कर कोई नहीं कह सकता कि वो 34 की हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी बेहद कमसिन लगती हैं। निया शर्मा ने भी गेहूं के आटे की रोटी खानी छोड़ दी है।

Source: @Nia Sharma/Insta

सुरभि चंदना

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना गेहूं की जगह ज्वार के आटे से बनी रोटी खाना पसंद करती हैं।

Source: @Surbhi Chandna/Insta

एरिका फर्नांडिस

टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस भी गेहूं के आटे से बनी रोटी खाना छोड़ चुकी हैं। इसकी जगह एक्ट्रेस ग्लूटेन फ्री डाइट फॉलो करती हैं।

Source: @Erica J Fernandes/Insta

सोनम कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर गेहूं के बजाय रागी की रोटी खाती हैं।

Source: @Sonam A Kapoor/Insta

सबसे अमीर बाबा, योग गुरु रामदेव से भी ज्यादा है संपत्ति