Feb 26, 2025

घर में सौभाग्य लाते हैं ये 8 जानवर, पॉजिटिव एनर्जी को करते हैं आकर्षित

Vivek Yadav

कई ऐसे जानवर हैं जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हैं। ये जानवर जिस भी घर में होते हैं वहां सौभाग्य लाते हैं।

Source: pexels

कुत्ता

काफी लोग ऐसे हैं जो अपने घर में कुत्ता रखते हैं। लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि कुत्ता जिस घर में रहता है वहां सौभाग्य, सुरक्षा और सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

Source: pexels

हाथी

हाथी ज्ञान, शक्ति और सौभाग्य का प्रतीक है। भारत के अलावा कई और देशों में हाथी पूजनीय है।

Source: pexels

घोड़ा

घोड़े को शक्ति, स्वतंत्रता और सफलता का प्रतीक माना जाता है।

Source: pexels

बिल्ली

प्राचीन मिस्र में बिल्लियों को काफी पवित्र माना जाता था। ऐसी मान्यताएं थीं कि जिस घर में वो रहती हैं वहां सुरक्षा और सौभाग्य लाती हैं। जापान में इन्हें गुड लक चार्म भी माना जाता है।

Source: pexels

गोल्डफिस

काफी लोग अपने घर के एक्वेरियम में गोल्डफिश रखते हैं। गोल्डफिस को लेकर मान्यता है कि वो जिस घर में रहती हैं वहां धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

Source: pexels

लेडीबग

मान्यता है कि अगर आपके आसपास लेडीबग मंडरा रहा है तो उसके शरीर पर जितने अधिक धब्बे होंगे उतने ही महीने भाग्य बढ़ जाएंगे।

Source: pexels

खरगोश

मान्यताओं के अनुसार खरगोश पालना शुभ माना जाता है। इसे मां लक्ष्मी, धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है।

Source: pexels

कछुआ

ऐसा माना जाता है कि घर में कछुए की आकृति रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Source: pexels

धरती का इकलौता पक्षी जो पीछे की ओर उड़ सकता है