काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें सोलो ट्रैवलिंग करना पसंद है। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लोग अकेले घूमना पसंद करते हैं।
अब सोलो ट्रैवलर्स गोवा छोड़ इन पांच जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं।
सोलो ट्रैवलर्स को अब गोवा की जगह अब लोगों को पुडुचेरी पसंद आ रहा है। यहां का माहौल काफी शांत रहता है।
पिछले कुछ समय से सोलो ट्रैवलर्स स्पीति वैली घूमना पसंद कर रहे हैं। खूबसूरत वादियों में बसी स्पीति वैली में होमस्टे कल्चर के चलते लोगों यहां आना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
कर्नाटक में स्थित गोकर्ण काफी शांत और कम भीड़भाड़ वाली जगह है जिसके चलते यहां पर सोलो ट्रैवलर्स खूब आते हैं।
अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उदयपुर जा सकते हैं। यहां पर लेक पिछोला के किनारे बैठकर डूबते सूरज को देखना आपके यादगार लम्हों में शामिल हो सकता है।
तिब्बती संस्कृति से समृद्ध यह स्थान हिमाचल प्रदेश में स्थित है। यहां भी अकेले घूमने लोग खूब जाते हैं।
केरल के कोवलम बीच पर भी सोलो ट्रैवलिंग के लिए जा सकते हैं। बीच किनारे के शांत माहौल और यहां की सुंदरता आपके मन को मोह लेगी।
सोलो ट्रैवलर्स की पसंदीदा जगह में से एक लैंसडाउन भी है। यहां का शांत माहौल और खूबसूरत वादियां देखने लोग खूब आते हैं।