May 08, 2024

गर्मियों में इन 7 फूड्स के सेवन से स्ट्रांग होती है Immunity

Vivek Yadav

रोग प्रतिरोधक क्षमता जब कमजोर होती है तो इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिससे हम जल्दी-जल्दी बीमार होते हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में यहां दिए गए कुछ फूड्स के सेवन से इम्यून सिस्टम को मजबूत बना सकते हैं।

Source: freepik

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव वाला एक यौगिक है। ये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Source: pexels

पत्तेदार सब्जियां

पालक, केल और स्विस चार्ड जैसी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं।

Source: pexels

बैरीज

एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और फाइबर से भरपूर स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी और जामुन के सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

Source: pexels

दही

लवनीत बत्रा के मुताबिक, दही में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंत के स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं, जिससे भी ब्लोटिंग की समस्या कम होती है।

Source: freepik

तरबूज

तरबूज में विटामिन ए और सी के साथ ही लाइकोपीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में लाभकारी होते हैं।

Source: pexels

लहसुन

लहसुन में जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण होते हैं जो संक्रमण को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।

Source: pexels

अदरक

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं और ये दोनों गुण अदरक में अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

Source: freepik

प्रोटीन का पावर हाउस कहलाता है ये शाकाहारी चीज