आंखो को कमजोर बनाती हैं आपकी ये 7 गंदी आदतें

Source: Pexel

Source: Unsplash

सनग्लासेस ना पहनना

अगर आप नियमित रूप से बाहर धूप का चश्मा नहीं पहनते हैं, तो हानिकारक यूवी किरणें समय से पहले आपकी आंखों को बूढ़ा बना देंगी।

Source: Pexel

स्मार्टफोन

अगर आप हर समय अपने स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि इससे आपकी आंखें ड्राय और रोशनी धुंधली हो सकती हैं।

Source: Pexel

आंखों को मलना

आपको लगता होगा कि आंखों को बार-बार मलना बहुत नॉर्मल बात है लेकिन ऐसा नहीं है, आपकी ये गलत आदत आपकी आंखों को डैमेज कर रोशनी को खत्म कर सकती है।

Source: Pexel

कम नींद

पर्याप्त नींद ना लेने से आपकी आंखें लाल हो सकती है और साथ ही आपको डार्क सर्कल, ड्राय आई की भी समस्या हो सकती है।

Source: Pexel

अनहेल्दी फूड्स

कई बार अनहेल्दी फूड्स से भी आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है इसलिए अपनी डाइट में गाजर, हरी सब्जियां, पीले फल, अंडा आदि जरूर शामिल करें।

Source: Unsplash

कम पानी

शरीर में पानी की कमी हो जाने से भी आंखों की रोशनी कम हो सकती हैं और आपकी आंखें ड्राय, सूजी हुई और लाल भी हो सकती हैं।

Source: Pexel

धूम्रपान

धूम्रपान करने से भी आपकी आंखों की रोशनी कम हो सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अपने बच्चे को स्मार्ट थिंकर बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स