Feb 29, 2024

ये 8 देसी ड्रिंक्स दूर कर सकते हैं जोड़ों का दर्द

Vivek Yadav

अदरक

अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाया जाता है जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है। जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए अदरक वाली चाय पीने से लाभ मिल सकता है।

Source: pexels

तुलसी

तुलसी में एंटी इंफ्लेमेटरी के साथ एंटी स्पास्मोडिक गुण भी पाया जाता है जो जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है।

Source: pexels

हल्दी

हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है जो सूजन कम करने के साथ ही दर्द से भी राहत दिलाने में मदद करता है। हल्दी वाली चाय पीने से लाभ मिल सकता है।

Source: freepik

इन्हें भी बनाएं डाइट का हिस्सा

इन सब से अलग रोज थोड़ी मात्रा में डार्क चॉकलेट, गाजर और ग्रीन टी का सेवन करें। इनमें लाइकोपीन मौजूद होता है, जो त्वचा एसपीएफ़ बढ़ाने में मददगार होता है।

Source: freepik

अनानास

अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम होता है जो जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करता है।

Source: pexels

अजवाइन, लौंग और काली मिर्च की हर्बल टी

इसके लिए अजवाइन, लौंग और काली मिर्च को एक गिलास पानी में तब तक उबाल लें, जब तक पानी आधा न रह जाए। ये तीनों ही मसाले प्रतिरक्षा-बढ़ाने वाले गुणों से भरपूर होते हैं। अजवाइन पाचन में सहायता कर सकती है, जबकि लौंग और काली मिर्च में संभावित एंटीबैक्टीरियल प्रभाव होते हैं।

Source: freepik

नींबू पानी

सुबह के वक्त गर्म नींबू पानी के सेवन से भी काफी हद तक जोड़ों के दर्द से राहत मिल सकता है।

Source: pexels

एलोवेरा

जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने के लिए एलोवेरा जूस का सेवन किया जा सकता है।

Source: freepik

लिवर फ्रेंडली हैं ये 5 फूड्स, रोज़ खाएं Liver बनेगा ताकतवर