Sep 22, 2022
Priya Sinha
नवरात्रि का शुभ पर्व आने से पहले ही अपने घर की साफ-सफाई अच्छे से कर लें क्योंकि गंदगी वाले घर में माता को स्थापित करने से माता की कृपा नहीं रहती है।
अपने घर के मुख्य दरवाजे पर स्वास्तिक का निशान जरूर से बनाएं क्योंकि स्वास्तिक बनाने से आपके घर में माता की कृपा हमेशा बनी रहेगी।
घर की सफाई के बाद धीरे-धीरे व्रत की सामग्री की जुगाड़ करना शुरु कर दें ताकि नौ दिनों का व्रत अच्छे से हो सके। सामग्री में आप कुट्टू का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मूंगफली आदि जैसी चीज़ें ला सकते हैं।
अगर आप मांसाहारी हैं तो नवरात्रि की साफ-सफाई होने के बाद घर में गलती से भी अंडा, चिकन, मछली आदि लेकर ना आएं।
नवरात्रि में रंगों का भी बहुत महत्व होता है। ध्यान रहें कि नौ दिनों तक काले कपड़े ना पहनें क्योंकि ये रंग अशुभता का प्रतीक माना जाता है।
नवरात्रि में नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ, बाल या नाखून काटने से बचें क्योंकि इन्हें काटना शुभ नहीं माना जाता है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें