हल्दी के ये 6 आसान उपाय आपको बना सकते हैं धनवान
Feb 18, 2023Priya Sinha
Source: Unsplash
अगर मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो बुधवार या फिर बृहस्पतिवार के दिन भगवान गणेश को हल्दी की गांठ की माला जरूर से अर्पित करें।
Source: Unsplash
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें और रोज इसकी पूजा भी करें।
Source: Pexel
किसी शुभ काम पर जाने से पहले आप भगवान गणेश को हल्दी का टीका लगाएं और फिर हल्दी से अपने माथे पर भी तिलक जरूर से लगाएं और फिर घर से निकलें।
Source: Pixabay
आपको रात में अगर बुरे सपने आते हैं या फिर आपको ये लगता है कि किसी ने नजर लगा दी है तो आप हल्दी की एक गांठ पर मौली बांधे और अपने पास रखकर ही सोएं।
Source: Pixabay
भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं तो हर गुरुवार चने की दाल और हल्दी का दान अवश्य करें।
Source: Pixabay
यही नहीं, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे चुटकी भर हल्दी अर्पित करने से आपको मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है।
Source: Pixabay