फर्स्ट एड किट में जरूर होनी चाहिए ये 5 चीजें

Source: Pexel

Source: Pexel

फर्स्‍ट एड बॉक्‍स

घर पर फर्स्‍ट एड बॉक्‍स का होना बहुत ही जरूरी होता है। तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके फर्स्‍ट एड बॉक्‍स में क्‍या-क्‍या चीजें होना जरूरी है।

Source: Pexel

पेनकिलर

अगर घर में सबसे जरूरी किसी दवा की जरूरत होती है तो वो है दर्दनिवारक दवाएं। ऐसे में आप डॉक्‍टर की सलाह पर कुछ दवाओं को अपने बॉक्‍स में एमरजंसी दवाओं के रूप में रख सकते हैं।

Source: Pexel

बैंडेज

घर पर काम के दौरान चोट आना एक आम बात है और ऐसे में घाव को खुला रखने से इन्फेक्शन्स की संभावना होती है। इसलिए घर में बैंडज का होना बहुत ही जरूरी है।

Source: Pexel

एंटीसेप्टिक क्रीम

एंटीसेप्टिक क्रीम घाव पर बैक्टीरिया पनपने के खतरे को कम करता है इसलिए मेडिकल एड बॉक्स में इसे जरूर रखें।

Source: Pexel

थर्मामीटर

सिजनल फीवर में थर्मामीटर की तो जरूरत पड़ती ही है। ऐसे में हर घर में एक या दो थर्मोमीटर होना ही चाहिए।

Source: Pexel

ब्‍लडप्रेशर मशीन

घर में अगर बुजुर्ग है तो आपको ब्‍लड प्रेशर मापने की मशीन जरूर रखनी चाहिए।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें